कृषि महाविद्यालय बेमेतरा में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ प्रारंभ
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र ढोलिया, बेमेतरा में बी.एससी. एग्रीकल्चर (ऑनर्स) प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का सात दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम आज से आरंभ हुआ। यह कार्यक्रम 18 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक आयोजित होगा।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस का आयोजन वर्चुअल मोड में किया गया। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय रायपुर की अधिष्ठाता डॉ. आरती गुहे ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को ’’सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चिद् दुःखभाग भवेत।। ’’श्लोक के माध्यम से प्रेरित करते हुए कृषि के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि खेती केवल पारंपरिक कार्य न होकर तकनीकों के सही उपयोग से नए आयाम देने का माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों से आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने का आह्वान किया। आईआईटी भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) के निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए बताया कि विद्यार्थी एक साथ दो डिग्रियां भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के विभिन्न अवसरों की जानकारी दी। डॉ. एस. बी. वेरुलकर एवं डॉ. आर. पी. कुजुर ने ’’ऑपरेशनल फ्रेमवर्क ऑफ अकादमिक प्रोसेस इन द यूनिवर्सिटी’’ विषय पर व्याख्यान दिया। साथ ही उन्होंने डिजिटल लर्निंग, ऑनलाइन क्लासेस और इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूट सहयोग की महत्ता बताते हुए छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार सृजन की दिशा में मार्गदर्शन दिया। सात दिवसीय इस दीक्षारंभ कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों को कृषि शिक्षा, अनुसंधान एवं तकनीकी नवाचार से अवगत कराएंगे।
Leave A Comment