सूरजपुर : कलेक्टर के निर्देष पर कोविड-19 अस्पताल को दमकल वाहन से किया गया सेनिटाईज
वृहद पैमाने पर दमकल दल नगर सहित ग्रामीण इलाकों का कर रहा सेनिटाईजेषन
सूरजपुर 11 जून : बीते दिवस विडियोंकांफ्रेस में मुख्यमंत्री श्री भुपेष बघेल जी के द्वारा समस्त जिलों को निरंतर सेनिटाईज करने की बात कही गई। जिसपर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने दमकल दल को सेनिटाईजेषन कार्य के लिए मुस्तैद कर दिया है। कलेक्टर के निर्देशन में शहर से लेकर गांव तक सेनिटाइजेशन पर विशेष बल दिया जा रहा है इसी बीच आज कोविड-19 सूरजपुर उपचार केंद्र जिला चिकित्सालय स्थित भवन को सेनिटाइज किया गया जिला अग्निशमन अधिकारी श्री बी के लकडा एवं सहायक अग्निशमन अधिकारी श्री राकेश पांडेय के नेतृत्व में अग्निशमन वाहन द्वारा जिले के कोविड-19 सेंटरों को लगातार सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा बल प्रभारी श्री विकास शुक्ला की टीम द्वारा अधिकारियों के दिशा निर्देश पर व्यापक पैमाने पर फायर ब्रिगेड वाहन से सेनिटाइजेशन का कार्य करते हुए शासकिय भवन, क्वारंटाईन सेंटर, बाजार प्रांगण, खेल मैदान, पार्क व अन्य स्थानों को सेनिटाईज किया जा रहा हंै। अग्निशमन वाहन की टीम में दमकल कर्मी लांस नायक, देव कुमार, बृज बिहारी गुप्ता, छगनलाल राजवाड़े, राहुल, छत्रपाल, सोमारसाय, सुखल ,राम ध्यान किंडो ,सभी दमकल कर्मी विषेष रूप से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।


Leave A Comment