ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने किया डिजिटल क्रॉप सर्वे का औचक निरीक्षण, कलेक्टर ने कहा कार्य में लाए तेजी

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : जिले में चल रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्यों का कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज औचक निरीक्षण किया। जिले के कुल 161 गाँवों में सर्वे होना है, जिसमें बैकुंठपुर के 73, पटना के 48, सोनहत के 9 तथा बचरा पोंडी के 31 ग्राम शामिल हैं। सर्वे कार्य गाँव के युवाओं द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से किया जा रहा है। इसके तहत खेतों में जाकर फसल एवं भूमि का निरीक्षण कर ऑनलाइन डाटा अपलोड किया जा रहा है। सभी गाँवों में सर्वेयर की नियुक्ति हो चुकी है और प्रारंभिक स्तर पर कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने आज तहसील पटना के ग्राम करजी में पहुँचकर सर्वे की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम दीपिका नेताम तथा तहसीलदार प्रतीक जायसवाल को सर्वे की गति तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही जहाँ आवश्यकता हो वहाँ अतिरिक्त सर्वेयर नियुक्त करने को भी कहा।

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सर्वे कार्य की सतत निगरानी हो तथा आंकलन पूरी तरह गुणवत्ता पूर्ण और वास्तविक तथ्यों पर आधारित हो। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल सर्वे से किसानों को बेहतर सुविधा और योजनाओं का लाभ मिलेगा, इसलिए कार्य को गंभीरता से संपादित किया जाए।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook