रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय बेमेतरा में 79वीं स्वतंत्रता दिवस वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारत वर्ष की आजादी की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र बेमेतरा में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर द्वारा भारत माता की पूजा-अर्चना एवं तिरंगा झंडा फहराने के साथ हुई।
अपने संबोधन में डॉ. भंडारकर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव मनाने का दिन नहीं है, बल्कि यह देश के इतिहास को स्मरण करने और राष्ट्र के विकास में योगदान देने का संकल्प लेने का अवसर है। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को भारत देश, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर एवं कृषि महाविद्यालय बेमेतरा की उपलब्धियों से अवगत कराया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत अधिष्ठाता महोदय ने नशा मुक्ति सप्ताह परिपालन के अंतर्गत सभी को नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पूर्व आयोजित रंगोली, वाद-विवाद एवं अन्य प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. टी. डी. साहू ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता की विरासत को संजोने एवं अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने के लिए प्रेरित किया। अंत में मिष्ठान वितरण कर आजादी की वर्षगांठ का उत्सव संपन्न हुआ।
Leave A Comment