कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कलेक्टोरेट एवं निवास में किया ध्वजारोहण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कलेक्टोरेट परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन सौहार्दपूर्ण और निष्ठापूर्वक करना चाहिए।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि सौंपे गए दायित्वों को बिना किसी तनाव के पूर्ण करें और आगामी समय में और बेहतर कार्य करते हुए जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने बताया कि सामूहिक प्रयासों से ही लक्ष्यों की प्राप्ति संभव है। कई बार प्रशासनिक कार्यों में चुनौतियां आती हैं, लेकिन हमें उन्हें सहजता से स्वीकार करते हुए समाधान की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने सभी से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने और पारिवारिक जिम्मेदारियों का भी भली-भांति निर्वहन करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, कलेक्टोरेट स्टाफ एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
निवास स्थल में भी मनाया स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अपने निवास में भी ध्वजारोहण किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर उन्होंने निवास में कार्यरत कर्मचारियों को भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
Leave A Comment