नगर सैनिक भर्ती की परीक्षा परिणाम जारी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना ने जानकारी देते हुए बताया है कि एसडीआरएफ मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा वर्ष 2024-25 में 1715 महिला नगर सैनिकों की छात्रावास ड्यूटी हेतु तथा 500 महिला एवं पुरुष नगर सैनिक जनरल ड्यूटी हेतु भर्ती की कार्यवाही की गई। उक्त भर्ती का परिमाण 8 अगस्त को विभागीय वेबसाइट http://www.cghgcd.gov.in एवं http://firenoc.cg.gov.in पर जारी कर दिया गया है। भर्ती के लिए आवेदित परीक्षार्थी विभागीय वेबसाइट में जाकर अपना परिमाण देख सकते हैं।
Leave A Comment