स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह की हुई अंतिम रिहर्सल, कलेक्टर-एसपी ने किया रिहर्सल का निरीक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर विधानसभा के विधायक श्री अमर अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि
कोरिया : 79 वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों के लिए अंतिम रिहर्सल कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे की मौजूदगी में किया गया। मुख्य अतिथि की भूमिका में अपर कलेक्टर श्री डी.डी. मांडवी रहे। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह का आयोजन रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित होगा जहां मुख्य अतिथि विधानसभा क्षेत्र पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बिलासपुर विधानसभा के विधायक श्री अमर अग्रवाल ध्वजारोहण करेंगी।
अंतिम रिहर्सल में मुख्य समारोह के अनुरूप मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का अभ्यास किया गया, तथा स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अभ्यास किया गया। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने मुख्य मंच की साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था, साउंड सिस्टम को ठीक करने तथा सभी आवश्यक तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी जाने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों कीे अच्छी तैयारी करने के निर्देश स्कूल के सांस्कृतिक प्रभारियों को दिये। अंतिम रिहर्सल में जिला पंचायत मुख्य कार्यालापन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस पंकज पटेल, बैकुंठपुर एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम तथा विभागीय अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहें।
Leave A Comment