नव निर्वाचित सरपंचों का तीन दिवसीय आधारभूत उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर सूरजपुर श्री एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विजेंद्र सिंह पाटले के निर्देशन में जिला पंचायत संसाधन केंद्र सूरजपुर में नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सरपंचों के प्रथम बैच हेतु तीन दिवसीय आधारभूत उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के तीसरे एवं अंतिम दिवस पर सत्र का संचालन जिला पंचायत संसाधन केंद्र के संकाय सदस्य श्री निरोज सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान सरपंचों को पंचायत राज व्यवस्था, शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, ग्राम विकास कार्यों की प्रक्रिया, वित्तीय प्रबंधन एवं पारदर्शिता जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने हेतु समूह चर्चा, प्रश्नोत्तरी एवं व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई।
Leave A Comment