ब्रेकिंग न्यूज़

समय सीमा में कार्य पूर्णता के लिए लक्ष्य निर्धारण अत्यंत महत्वपूर्ण - श्रीमती चंदन त्रिपाठी

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हर घर तिरंगा अभियान से फैलेगी राष्ट्रप्रेम की नई लहर

कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के अध्यक्षता में आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुईं। बैठक में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने विभागीय अधिकारियों से हर घर तिरंगा अभियान व आगामी राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त की आवश्यक तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती चंदन ने विशेष रूप से आयुष्मान कार्ड, वय वंदना कार्ड, आधार कार्ड, पेंशन प्रकरण,जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि इन कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

कलेक्टर त्रिपाठी में राजस्व के लंबित मामलों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया साथ हीं त्रुटि सुधार प्रकरणों को जल्द निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस काम में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों पर कड़ी कार्यवाही अनुशंसित करने की बात कही। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी उपस्थित अधिकारियों से कहा कि लक्ष्य को समय सीमा में प्राप्त करने के लिए सबसे पहले उसका निर्धारण किया जाना अति आवश्यक है। सभी जनहित जारी कार्यों के लिए विभाग टारगेट सेट करके काम करेंगे तभी काम समय सीमा में पूरा हो पाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि रजत जयंती के कार्यक्रमों के लिए सभी अधिकारी निर्देशानुसार गतिविधियों की तैयारी कर ले ।

कलेक्टर ने कहा कि जनदर्शन और अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से परीक्षण कर उनका समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। आज जनदर्शन में 18 आवेदकों ने कलेक्टर के समक्ष विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। कलेक्टर ने इन सभी आवेदनों को समय पर निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर, श्री डी.डी. मण्डावी, एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, श्री राकेश साहू , सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook