ब्रेकिंग न्यूज़

30 अगस्त तक तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के 20 पदों हेतु आवा आपत्ति आमंत्रित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया ; एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना, बैकुण्ठपुर से मिली जानकारी के अनुसार जिले के 20 आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए चार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 16 आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए आवा आपत्ति आमंत्रित किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र रटंगा, बरदिया-अ, पण्डोपारा और खजूरपारा, में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केंद्र पटेलपारा, स्टेशनपारा, झलरापारा, घसियापारा, माझापारा, हरिजनपारा, पहटपारा, केमाडांड़, भदरिवहापारा, सलहनवापारा, सागाडांड़, चर्चपारा, खलपारा, डुमरबहरा, हरिजनपारा उमझर, कसरा-ब में सहायिका के पदों पर भर्ती हेतु 30 अगस्त तक कार्यालयीन दिवस व समय में अपना आवा आपत्ति जमा कर सकते है।

उक्त अंतिम तिथि के पश्चात आवा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी लिए एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना कार्यालय, जनपद पंचायत बैकुंठपुर एवं संबंधित ग्राम पंचायत के के सूचना पटल चस्पा किया गया है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook