हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत 13 अगस्त को किया जाएगा बाइक रैली का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला प्रशासन ने शामिल होने की अपील
बलरामपुर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बलरामपुर में 13 अगस्त 2025 को जिला प्रशासन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। बाइक रैली 13 अगस्त को शाम 05 बजे संयुक्त जिला कार्यालय से शुरू होकर मिशन चौक, चांदो चौक होते हुए कलेक्टर बंगला (पुराना बस स्टैंड) पर समाप्त होगी।
जिला प्रशासन द्वारा जिले के समस्त गणमान्य नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों, विभिन्न संगठनों एवं संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित मीडिया के प्रतिनिधियों सहित सभी जिले वासियों से 13 अगस्त को शाम 04ः30 बजे संयुक्त जिला कार्यालय भवन परिसर में उपस्थित होकर इस बाइक रैली में हेलमेट लेकर शामिल होने की अपील की गई है।
Leave A Comment