ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने केंद्रीय विद्यालय प्रवेश प्रक्रिया की समीक्षा की, लॉटरी अब 19 अगस्त को

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने केन्द्रीय विद्यालय बेमेतरा की प्रवेश प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए विद्यालय प्रबंधन से विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा प्राप्त सभी आवेदन पत्रों का अवलोकन किया। उन्होंने प्रवेश प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि प्रत्येक अभिभावक एवं विद्यार्थी को समय पर तथा स्पष्ट सूचना प्रदान की जाए। प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम चयन सूची पहले 11 अगस्त को रखा गया जिसे संशोधन करते हुये 19 अगस्त 2025 को जारी किया जायेगा। जिसे विद्यालय के नोटिस बोर्ड अथवा अन्य उपयुक्त माध्यमों से सार्वजनिक किया जाएगा। प्रारंभिक चरण में कक्षा 1 से 5वीं तक की कक्षाओं का संचालन किया जाएगा और भविष्य में छात्र संख्या एवं संसाधनों के अनुसार इसका विस्तार किया जाएगा। श्री शर्मा ने विद्यालय के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक संसाधनों एवं सामग्रियों की सूची को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी कार्य में विलंब न हो। इस अवसर पर अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कक्षा 1 से 5 में प्रवेश हेतु लॉटरी का आयोजन पूर्व निर्धारित तिथि 11 अगस्त के स्थान पर अब 19 अगस्त 2025 (मंगलवार) को किया जाएगा। यह लॉटरी प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक केन्द्रीय विद्यालय बेमेतरा परिसर में संपन्न होगी। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook