ब्रेकिंग न्यूज़

आकांक्षी ब्लॉक फेलो पद के लिए दावा-आपत्ति आमंत्रित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के आकांक्षी विकासखंड शंकरगढ़ में आकांक्षी ब्लॉक फेलो के 1 पद आउटसोर्सिंग प्रक्रिया के माध्यम से ऐजेंसी/कंपनी/फर्म/एनजीओ के चयन के लिए निर्धारित प्रारूप में रूची की अभिव्यक्ति सीलबंद लिफाफे में 06 अगस्त 2025 तक कार्यालय जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज में आमंत्रित की गई थी। प्राप्त आवेदनों को 06 अगस्त दोपहर 03 बजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सह अध्यक्ष जिला समिति के कार्यालय कक्ष में समिति के समक्ष खोला गया। जिसके उपरांत पात्र/अपात्र सूची जिले के वेबसाइट एवं कार्यालय जिला पंचायत के सूचना पटल में चस्पा कर दी गई है। इस संबंध में 12 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे तक दावा-आपत्ति कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट का अवलोकन एवं जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज से संपर्क किया जा सकता है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook