ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं को राहत हॉफ बिजली योजना में संशोधन, अब 100 यूनिट तक 50 प्रतिशत छूट

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

-पीएम सूर्यघर योजना से घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा मार्च 2019 से विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने वाली हॉफ बिजली बिल योजना के अंतर्गत दी जाने वाली 400 यूनिट मासिक छूट की सीमा में संशोधन करते हुए अब 100 यूनिट तक की मासिक खपत पर 50 प्रतिशत की रियायत देने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी का दावा है कि सरकार के इस निर्णय से जिले के 78 प्रतिशत घरेलू उपभोक्ताओं को कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वर्तमान में सूरजपुर जिले में लगभग 1 लाख 19 हजार 960 घरेलू बिजली उपभोक्ता (बीपीएल एवं घरेलू) है. इनमें से 94 हजार 100 उपभोक्ता ऐसे हैं जिनकी मासिक खपत 100 यूनिट से कम हैं जो सामान्यतः बीपीएल उपभोक्ता हैं। सिर्फ 22 प्रतिशत घरेलु उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका मासिक बिजली खपत 100 यूनिट से अधिक है। ऐसे उपभोक्ताओं के लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना संचालित की जा रही है, जिसका लाभ बिजली उत्पादक उपभोक्ता, विक्रेता भी बन सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी सूरजपुर के कार्यपालन अभियंता श्री बसंत सोम ने बताया कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से सौर ऊर्जा का युनिट स्थापित कर उपभोक्ता विद्युत का उत्पादन कर सकते हैं। विद्युत ऊर्जा जनरेशन के लिए सामान्य मीटर एवं विद्युत का एक्सपोर्ट-इंपोर्ट आंकलन के लिए बायडायरेक्शनल नेट मीटर (स्मार्ट मीटर) को विद्युत ग्रिड से जोड़ दिया जाता है। सौर ऊर्जा से प्राप्त बिजली का उपयोग उपभोक्ता द्वारा किया जा सकता है, एवं उपयोग के बाद शेष बचत बिजली सीधे विद्युत ग्रिड में पहुंच जाएगी। उपभोक्ताओं के बायडायरेक्शनल नेट मीटर (स्मार्ट मीटर) के द्वारा देयक में आंकलन/विकलन का पूरा हिसाब रहेगा। विभाग प्रत्येक वर्ष मई महीने में इसका हिसाब करेगा तथा उपभोक्ता के इच्छानुसार नगद भुगतान अथवा आगे की विद्युत खपत के समायोजन हेतु बचत राशि को जमा रख सकता है। उन्होंने बताया कि इस योजनान्तर्गत केंन्द्र सरकार के द्वारा 3 किलोवाट, यूनिट के स्थापना पर 78 हजार एवं राज्य सरकार भी 30 हजार की छूट दे रही है, जिससे सब्सिडी की राशि बढ़कर 1.08 लाख रूपये पहुंच गई है। 03 किलोवॉट के सोलर प्लांट पर प्रतिमाह औसत 360 यूनिट तक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं, जो कि हॉफ बिजली योजना से मिलने वाली अधिकतम छूट (400 यूनिट पर 200 यूनिट रियायत) से भी ज्यादा है। शासन द्वारा योजना के लिए बैंकों के माध्यम से कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की है। इस योजना के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही विद्युत उत्पादन में हो रहे कोयला की खपत में भी कमी लाया जा सकता है। योजनान्तर्गत सूरजपुर जिले में 06 घरेलू उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना अंतर्गत सौर संयंत्र लगाया गया है एवं 06 प्रक्रियाधीन है। व्यवसायिक उपयोग उपभोक्ता के लिए योजनान्तर्गत सब्सिडी का कोई प्रावधान नहीं है इसके बावजूद जिले में 02 व्यवसायिक संस्थानों ने सौर ऊर्जा लगाकर पर्याप्त बिजली का उपयोग कर रहे हैं एवं बथत विद्युत ऊर्जा को ग्रिड में दे रहे हैं। घरेलू एवं बीपीएल उपभोक्ता जिनकी बिजली खपत ज्यादा है ऐसे उपभोक्ता पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के पोर्टल या पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना मोबाईल ऐप में सीधे पंजीयन कराकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

इस संबंध में अति० मुख्य अभियंता (अं०क्षे०) श्री आवेदन कुजूर के द्वारा उपस्थित बिजली अधिकारी/लाईन कर्मधारी / कार्यालयीन कर्मचारी, वेंडर, उपभोक्ताओं के उपस्थिति में सोलर रूफटॉप स्थापित करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। जिसमें सभी अधिकारी/कर्मचारी के परिसरों में सोलर रूफटॉप अनिवार्य रूप से स्थापित करने हेतु निर्देश दिया गया। इस संबंध में उपस्थित 60-65 अधिकारी/कर्मचारियों में से 20 कर्मचारियों ने अपने परिसर में सोलर रूफटॉप स्थापित करने की सहमति प्रदान की गई। इस योजना के प्रचार-प्रसार हेतु 11 अगस्त को पुराना बस स्टैण्ड सूरजपुर एवं 12 अगस्त को समय-सीमा समीक्षा बैठक के दिन कलेक्ट्रेट परिसर में उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook