ब्रेकिंग न्यूज़

यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने की गई कार्यवाही, सार्वजनिक नाली से हटाया गया अतिक्रमण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशानुसार जिले में अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में जिले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं आम नागरिकों को सुगम मार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अनुविभागीय अधिकारी के श्री आनंद राम नेताम एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री प्रणव राय के नेतृत्व में बलरामपुर मुख्यालय चांदो चौक में सार्वजनिक नाली पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। सार्वजनिक नाली पर कब्जा कर मुख्य मार्ग को संकरा बना दिया गया था जिस पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान संबंधितों को अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी भी दी गई कि कोई पुनः अतिक्रमण करता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध अतिक्रमण से आम नागरिकों के दैनिक आवागमन को कठिन बना दिया था। विशेषकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यागजनों को चलने में भारी कठिनाईयांे का समाना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि सड़कें और नालियां जैसे शासकीय संपत्ति पर यदि कोई अतिक्रमण करता है तो नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook