ब्रेकिंग न्यूज़

नवोदय विद्यालय बेमेतरा में 11वीं विज्ञान संकाय में प्रवेश के लिए सुनहरा अवसर

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

इच्छुक अभ्यर्थी 19 रिक्त सीटों पर 10 अगस्त तक कर आवेदन

बेमेतरा : जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा में कक्षा 11वीं विज्ञान संकाय में पढ़ाई का सपना देख रहे मेधावी छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर उपलब्ध है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यालय में विज्ञान संकाय की कुल 19 सीटें रिक्त हैं, जिन पर नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार योग्य एवं इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। विद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है, कि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से स्वीकार की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक पात्र छात्र इस अवसर का लाभ उठा सकें। प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

प्रधानाचार्य की ओर से जिले के सभी अभिभावकों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों एवं समाजसेवियों से अपील की गई है कि यदि कोई छात्र इस अवसर के योग्य है, तो वह आवेदन अवश्य करे। प्रवेश से जुड़ी प्रमुख जानकारियाँ इस प्रकार हैं जिसके अंतर्गत कक्षा 11वीं मे संकाय विज्ञान के 19 सीटें रिक्त हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 हैं। ईमेल [email protected] हैं। विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें, ताकि प्रवेश संबंधित कार्यों में कोई विलंब न हो। अभ्यर्थी अधिक जानकारी एवं पंजीकरण हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं: https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11?AspxAutoDetectCookieSupport=1
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook