ब्रेकिंग न्यूज़

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से उमेश नंदराम की खेती को मिला आर्थिक संबल

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जशपुरनगर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से देशभर के करोड़ों किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में जशपुर विकासखंड के ग्राम सालहेकेराडीह निवासी श्री उमेश नंदराम को भी हाल ही में योजना की 20वीं किस्त की राशि प्राप्त हुई है।श्री नंदराम ने बताया कि वे विगत कई वर्षों से इस योजना के लाभार्थी हैं और प्रत्येक किस्त से उन्हें अपनी खेती किसानी में निरंतर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा, “इस बार मिली किस्त की राशि का उपयोग मैं खाद-बीज की खरीद और खेत की मजदूरी देने में कर रहा हूँ। यह सहायता समय पर मिलती है जिससे कृषि कार्यों में व्यवधान नहीं आता।”

उन्होंने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। इससे खेती के लिए जरूरी संसाधन जुटाने में मदद मिलती है और आर्थिक संकट से राहत मिलती है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक पात्र किसान परिवार को वर्ष में ₹6,000 की सहायता राशि तीन समान किस्तों में दी जाती है, जिससे उन्हें खेती संबंधी कार्यों में सहूलियत होती है।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook