ब्रेकिंग न्यूज़

श्रीरामलला दर्शन योजना- जिले से 105 श्रद्धालु करेंगे रामलला के दर्शन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने हरी झंड़ी दिखाकर किया श्रद्धालुओं को रवाना

कोरिया : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में श्रीरामलला दर्शन योजना के लिए छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। आज जिले के 105 श्रद्धालुओं को कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, नगर पालिक परिषद शिवपुर-चरचा के अध्यक्ष श्री अरुण जायसवाल व अन्य प्रतिनिधियों, अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों को पुष्प भेंट कर मंगलमय यात्रा की शुभकानाएं दी एवं हरी झंड़ी दिखाकर अम्बिकापुर के लिए रवाना किया गया।

श्रीरामलला दर्शन हेतु विकासखण्ड बैकुण्ठपुर से 50 एवं सोनहत विकासखण्ड से 28, नगर पालिका बैकुण्ठपुर, शिवपुर-चरचा तथा नगर पंचायत पटना से 27 श्रद्धालु तथा तीन अनुरक्षक अधिकारी यात्रा में शामिल हैं। बता दें कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा जिसमें अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेंगे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook