ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश- तय सीमा में बने आयुष्मान और वय वंदन कार्ड

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

पीएम मातृ वंदना योजना की धीमी प्रगति, एनआरसी व एचआरपी में लापरवाही पर बाल विकास परियोजना अधिकारी पर जताई नाराजगी

कोरिया : जिला स्वास्थ्य मिशन एवं स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

बाल विकास परियोजना अधिकारी को कड़ी फटकार

बैठक में एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को पोषण और चिकित्सा सुविधा देकर सामान्य श्रेणी में लाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एनआरसी में बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी पोषण शिक्षा और परामर्श दिया जाना चाहिए। कलेक्टर ने उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) के मामलों की नियमित निगरानी, विशेष रूप से हर माह 9 तारीख को होने वाली जांच में प्राथमिकता से चिन्हांकन व उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की उपेक्षा से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा की, धीमी प्रगति पर बैकुंठपुर के बाल विकास परियोजना अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई गई। कलेक्टर ने कहा कि कुपोषण और उच्च जोखिम गर्भावस्था के मामलों में सुधार हमारी जिम्मेदारी है, लेकिन विभागीय निष्क्रियता चिंता का विषय है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सुधार नहीं हुआ तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाएं
कलेक्टर ने आयुष्मान भारत और वय वंदन कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए सोनहत, पटना, बचरा-पोड़ी और बैकुंठपुर के ब्लॉक प्रोग्राम प्रबंधकों को 30 जुलाई तक शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही, धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आयोजित आधार शिविरों में लाभार्थियों को पहुंचाकर कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने को कहा।

कार्यालय समय पर पहुंचे
बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी सामुदायिक, प्राथमिक व उप-स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत कर्मियों की आधार आधारित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और स्पष्ट कहा कि समय पर स्वास्थ्य केंद्रों में उपस्थित न होने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

संयुक्त बैठक जरूरी
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग को आपसी समन्वय मजबूत करने के निर्देश दिए और कहा कि अगली बैठक भी दोनों विभागों की संयुक्त उपस्थिति में की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. आयुष जायसवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एनएस रावटे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook