ब्रेकिंग न्यूज़

केन्द्रीय विद्यालय बेमेतरा में कक्षा 1 से 5 तक के प्रवेश हेतु पंजीकरण प्रारंभ-QR कोड से फॉर्म डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

पहला पंजीकरण प्रपत्र कक्षा 1 हेतु आज हुआ जमा

बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे केन्द्रीय विद्यालय बेमेतरा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 1 से 5 तक के नवीन प्रवेश हेतु पंजीकरण प्रक्रिया आज से विधिवत रूप से प्रारंभ हो गई है। पंजीकरण के पहले ही दिन कक्षा 1 में प्रवेश हेतु एक अभिभावक द्वारा पहला पंजीकरण फॉर्म सफलतापूर्वक जमा किया गया, जिससे विद्यालय परिसर में एक सकारात्मक और उत्साही वातावरण देखने को मिला।

विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों की सुविधा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को डिजिटल रूप में भी सुलभ बनाया है। अब अभिभावक विद्यालय से निःशुल्क पंजीकरण फॉर्म प्राप्त करने के साथ-साथ QR कोड स्कैन कर फॉर्म और आवश्यक दस्तावेजों की सूची भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा विशेष रूप से उन अभिभावकों के लिए सहायक है जो किसी कारणवश विद्यालय नहीं पहुंच सकते या घर से ही तैयारी करना चाहते हैं। QR कोड विद्यालय परिसर के सूचना पट्ट के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एवं प्रचार सामग्री पर भी उपलब्ध है, जिससे व्यापक स्तर पर पहुँच सुनिश्चित की गई है।

विद्यालय द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंजीकरण 06 अगस्त 2025 (बुधवार) को दोपहर 2.00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। पंजीकरण का समय प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 9ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
विद्यालय प्रशासन ने सभी पात्र अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे इस डिजिटल सुविधा का लाभ उठाते हुए समय पर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करें और अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु एक महत्वपूर्ण कदम उठाएं। प्रवेश से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभिभावक विद्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook