आबकारी आरक्षक परीक्षा 2025: कलेक्टर रणबीर शर्मा ने समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षा में पारदर्शिता और सुरक्षा सर्वोपरि: केंद्रों में जैमर, पुलिस बल और सख्त ड्रेस कोड लागू
समय पालन और अनुशासन सुनिश्चित करें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं चलेगी - कलेक्टर
बेमेतरा : 27 जुलाई दिन रविवार को व्यापम द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 के सफल आयोजन हेतु आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस परीक्षा में प्रदेश भर से लगभग 2 लाख 70 हजार अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं, जिसमे बेमेतरा जिले से लगभग 5000 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए जिले मे 20 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। जिसके सुचारू संचालन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में संबंधित विभागों, पुलिस प्रशासन एवं तकनीकी एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
परीक्षा समय और प्रवेश व्यवस्था सख्त
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि परीक्षा 27 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पूर्व केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा ताकि समय पर उनकी फ्रिस्किंग एवं दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया संपन्न की जा सके। मुख्य द्वार प्रातः 10.30 बजे के बाद बंद कर दिया जाएगा, जिससे किसी भी परिस्थिति में देरी से आए हुए अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
जैमर व तकनीकी निगरानी की पुख्ता व्यवस्था
प्रत्येक परीक्षा केंद्र में संचार विहीन वातावरण सुनिश्चित करने हेतु भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड द्वारा जैमर लगाए जाएंगे। इन जैमरों की निगरानी हेतु प्रशिक्षित कर्मचारी की ड्यूटी निर्धारित की गई है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कर्मचारियों के प्रशिक्षण एवं संचालन की संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित एजेंसी सुनिश्चित करे, ताकि परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के गलत इस्तेमाल की कोई संभावना न रहे।
पुलिस बल की तैनाती व फ्रिस्किंग की निगरानी
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र में पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी, जो परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटे 30 मिनट पूर्व केंद्र पर उपस्थित होंगे। अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग मेटल डिटेक्टर व मैनुअल तलाशी के माध्यम से की जाएगी। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी केवल महिला पुलिसकर्मियों से ही कराई जाएगी।
परीक्षा केंद्रों में सुविधाएं और अनुशासन पर विशेष जोर
कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्देश दिए कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उप पुलिस अधीक्षक या उच्च अधिकारी को पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाने निर्देशित किये है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी परीक्षा कक्षों में कार्यशील दीवाल घड़ी अनिवार्य रूप से लगाई जाए, जिससे समय पालन में कोई भ्रम न हो। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रों में पीने के पानी, टॉयलेट आदि की सुविधा समयपूर्व जांची जाए और किसी भी अभ्यर्थी को असुविधा न हो।
अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड और निषेधाज्ञा का पालन अनिवार्य
अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए बताया गया कि वे हल्के रंग के आधी बांह के कपड़े पहनें एवं फुटवियर के रूप में चप्पल ही पहनें। किसी भी प्रकार का कान का आभूषण, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, पर्स, घड़ी, मोबाइल फोन या अन्य संचार उपकरण परीक्षा केंद्र में लाना पूर्णतः वर्जित होगा। धार्मिक या सांस्कृतिक पोशाक पहनने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अन्य से पहले रिपोर्ट करना होगा, ताकि आवश्यक सुरक्षा जांच की जा सके। परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग पर कठोर कार्रवाई होगी एवं संबंधित की अभ्यर्थिता तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी जाएगी।
कलेक्टर ने की सख्त अनुशासन और पारदर्शिता की अपील
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बैठक के समापन पर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनुशासनहीनता या असंगति को गंभीरता से लिया जाएगा। समन्वय की भूमिका में सभी विभागों को सजग रहकर कार्य करना होगा, जिससे कि यह परीक्षा प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक सफल उदाहरण बन सके। इस अवसर पर एडीएम अनिल वाजपेयी, डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर, सभी केंद्राध्यक्ष, नोडल, उड़नदस्ता दल एवं ऑब्जर्वर उपस्थित थे।
Leave A Comment