भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु अविवाहित युवक एवं युवतियों से ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट ‘‘अग्निपथवायु.सीडीएसी.ईन पर आमंत्रित किया गया है। अग्निवीर वायु भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम 31 जुलाई 2025 तक निर्धारित है। इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी आयु सीमा 17.5 से 21 वर्ष है तथा ऊंचाई 152 सेमी. है तथा जिनका का जन्म 02 जुलाई 2005 से 02 जनवरी 2009 के बीच हुआ हो। साथ ही 12वीं कक्षा न्यूनतम 50 अंको तथा अंग्रेजी विषय में 50 अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इंजीनियरिंग (मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, सीएस, आईटी, इंस्टूमेंटेशन) में तीन वर्षीय डिप्लोमा 50 प्रतिशत अंक एवं अंग्रेजी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। गैर विज्ञान विषय के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं में 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक, दो साल का वोकेशनल कोर्स 50 प्रतिशत अंक के साथ उर्त्तीण एवं अंग्रेजी में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो वे आवेदन कर सकते हैं। विज्ञान विषय के छात्र अन्य विषय परीक्षा के लिए भी योग्य हैं और दोनों के लिए एक साथ परीक्षा दे सकते हैं। चयन परीक्षा 25 सितंबर 2025 से शुरू की जाएगी। चयन प्रक्रिया तीन चरण में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रथम चरण में कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा, द्वितीय चरण
Leave A Comment