ब्रेकिंग न्यूज़

आबकारी परीक्षा के सफल संचालन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

परीक्षा के नवीनतम दिशा-निर्देशों से कराया गया अवगत

सभी परीक्षा केंद्र में लगेगा जैमर

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा की निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं सफल संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पर्यवेक्षकों, केन्द्राध्यक्षों एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों, उड़नदस्ता दल के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

परीक्षा नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय एवं जिला समन्वयक श्री एन.के.देवांगन के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी कार्मिकों को परीक्षा के नवीनतम दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। मुख्य रूप से परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग प्रक्रिया (हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर एवं मैन्युअल पैड-डाउन), महिला परीक्षार्थियों की अलग व्यवस्था, परीक्षा कक्ष में प्रवेश के समय, निषिद्ध वस्तुएं, पहचान पत्र की अनिवार्यता, तथा प्रवेश पत्र संबंधी नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में बताया गया कि प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों की हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर व मैन्युअल पैड डाउन द्वारा जांच की जाएगी। महिला अभ्यर्थियों की जांच महिला पुलिस कर्मियों द्वारा पृथक अस्थायी कक्ष में की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में एक-एक महिला व पुरुष पुलिसकर्मी की ड्यूटी अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी।

व्यापम द्वारा जारी निर्देश में परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बाँह वाले कपड़े पहनना अनिवार्य है। जूते, मोजे की अनुमति नहीं होगी, केवल चप्पल पहनकर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश मिलेगा। कानों में किसी भी प्रकार के आभूषण (झुमके, बालियाँ, आदि) वर्जित रहेंगे। परीक्षा केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, मेटल वॉटर बोतल कोई भी संचार या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर्स, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, पाउच, धातु से बने किसी भी प्रकार के उपकरण प्रतिबंधित है।

जिला समन्वयक श्री एन.के. देवांगन ने जानकारी दी है कि सभी परीक्षा केन्द्रों में जैमर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही उन्होंने व्यापम द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के संबंध में बताया कि पहचान पत्र एवं प्रवेश पत्र संबंधी दिशा-निर्देश परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। मान्य पहचान पत्र में आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस (जिसमें अभ्यर्थी की फोटो हो) शामिल हैं। इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर यदि फोटो स्पष्ट नहीं है तो अभ्यर्थी को दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना होगा। प्रवेश पत्र के सभी पृष्ठों का केवल एक ओर से प्रिंटेड प्रिंटआउट अनिवार्य रूप से लाना होगा, जिसे परीक्षा केन्द्र में जमा करना होगा। परीक्षा लेखन हेतु केवल ब्लू या ब्लैक बॉल पॉइंट पेन का उपयोग उत्तर पुस्तिका व्डत् में केवल नीले या काले बॉल पेन से ही उत्तर अंकित किए जा सकेंगे। किसी अन्य रंग के पेन या पेंसिल का उपयोग वर्जित रहेगा। उन्होंने बताया कि तीन-सदस्यीय उड़नदस्ता दल की निगरानी में परीक्षा केन्द्रों की निगरानी हेतु विशेष तीन-सदस्यीय उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। यह दल केन्द्र के भीतर, परिसर और गेट के बाहर संदिग्ध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखेगा। सभी उड़नदस्ता सदस्यों को नवीन निर्देशों से अवगत कराया गया है।

जिला समन्वयक श्री एन. के. देवांगन ने बताया कि यदि कोई परीक्षार्थी व्यापम द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसे परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जा सकता है और इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से अपील की कि अपने प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों को भली-भांति पढ़कर ही परीक्षा केन्द्र आएँ और अपने प्रवेश पत्र को परीक्षा के बाद सुरक्षित रखें, क्योंकि चयन प्रक्रिया में इसकी आवश्यकता हो सकती है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर एन के सिंह, योगेश राठौर एवं जय प्रकाश यादव के द्वारा विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न करने प्रशिक्षित किया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook