ब्रेकिंग न्यूज़

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के सफल संचालन के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 27 जुलाई 2025 को होने वाले आबकारी आरक्षक प्रवेश परीक्षा सुबह 11ः00 बजे से 1ः15 तक किया जाएगा। जिसमें जिले के कुल 07 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी। जहां 2253 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने परीक्षा की समुचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। व्यापम द्वारा परीक्षा केंद्रों पर कड़े दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता से बचा जा सके। कलेक्टर श्री कटारा ने व्यापम की सभी परीक्षाओं के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
परीक्षा के सफल संचालन एवं आवश्यक व्यवस्था किए जाने हेतु नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री रामेश्वर नाथ पाण्डेय एवं सहायक नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार श्री गजराज सिंह को नियुक्त किया गया है।

केन्द्राध्यक्ष एवं आबजर्वर के लिए दिया गया दायित्व
परीक्षा केन्द्र शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के केन्द्राध्यक्ष सहायक प्राध्यापक श्री नंद किशोर सिंह मो.न.-88782-32659, ए.पी.सी. शिक्षा विभाग बलरामपुर श्री आनन्द प्रकाश गुप्ता मो.न.-62669-64372 को आब्जर्वर बनाया गया है। सेजेस (स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम हायर सेकेण्डरी स्कूल) बलरामपुर के केन्द्राध्यक्ष प्राचार्य श्री चन्दशेखर प्रसाद गुप्ता, मो.नं-97544-62129, सहायक जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज श्री महिपाल कुजूर, मो.न.-80855-81140 को आब्जर्वर, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बलरामपुर के लिए केन्द्राध्यक्ष श्री सुनिल कुमार एक्का, मो.न.-97543-74969, क्षेत्रीय संयोजक आदिवासी विभाग बलरामपुर श्री जय शंकर चौहान, मो.न.-91310-67751 को आब्जर्वर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल महाराजगंज के लिए केन्द्राध्यक्ष प्रार्चाय श्री शीतल तिर्की, मो.न.-89650-71142, कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी बलरामपुर श्री ओ.पी. साहू, मो.न.-91311-74609 को आब्जर्वर, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल बलरामपुर के लिए केन्द्राध्यक्ष प्राचार्य श्री संजू कनौजिया, मो.न.-79874-74566, सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री मनोहर लाल जायसवाल मो.न.- 96176-08166 को आर्ब्जवर, संत जोसेफ हायर सेकेण्डरी स्कूल दर्रीडीह बलरामपुर के लिए केन्द्राध्यक्ष व्याख्यता श्री बालेश्वर खलखो, मो.न.-62612-46982, पशु चिकित्सा सहायक, संलग्न बलरामपुर श्री अनिश कुमार सोनवानी, मो.न.- 70005-93513 को आब्जर्वर, एकलव्य आदर्श माध्यमिक विद्यालय भेलवाडीह बलरामपुर के लिए केन्द्रााध्यक्ष प्राचार्य श्री धनेश्वर राम, मो.न. 79875-37498, सहायक खाद्य अधिकारी श्री मुकेश अग्रवाल को आब्जर्वर बनया गया है।

उड़नदस्ता टीम गठित
परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है जिसमें सहायक अधीक्षक, भू-अभिलेख शाखा श्री राहुल केशरी, मो.नं.-70003-81762 को दल प्रभारी तथा सहायक परियोना अधिकारी जिला पंचायत श्री रणबीर साय मो.नं.-74895-21507, सहायक उपनिरीक्षक, पुलिस विभाग श्री अभिमन्यु सिंह मो.नं.-88398-60441 को सदस्य बनाया गया है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook