ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी ने विद्यालय में रोजगारोन्मुखी षिक्षा प्रदाय करने भटगांव एवं प्रतापपुर में ली बैठक

आईटीआई भवन का निरीक्षण कर दिये आवष्यक दिषा निर्देष


सूरजपुर 10 जून : राज्य शासन के निर्देषन में जिले के प्रत्येक विकासखंड में रोजगारोन्मुखी कौषल प्रषिक्षण के लिए शालाओं की चयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्षन में अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी के द्वारा भटगांव एवं प्रतापपुर में एजेंडा के अनुसार चर्चा करने आईटीआई भवन भटगांव एवं प्रतापपुर में बैठक ली गई। जिसमें रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण हेतु विकासखंड में एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं औद्योगिक प्रषिक्षण संस्था को व्यवसायिक षिक्षा प्रदाता के रूप में तैयार किये जाने चर्चा की गई। इसके साथ ही आई.टी.आई. में चल रहे प्रषिक्षण के लिए प्रषिक्षणदाताओं एवं उनकी योग्यता के बारे में जानकारी ली गई साथ ही शालाओं के लिए प्रषिक्षण देने समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देष दिये। उन्होनें भटगांव में औद्योगिक संस्थाओं की जानकारी ली और वहाॅ किन प्रकार के प्रषिक्षित लोगो की आवष्यकता है इसकी जानकारी तैयार करने के निर्देष संबंधित अधिकारी को दिये हैं जिससे आवष्यकता अनुरूप ही विद्यार्थिओं को प्रषिक्षण उपलब्ध कराकर तत्काल कार्यो में नियोजित किया जा सके। इसके अलावा उन्होनें अधिकारियों एवं औद्योगिक संस्थाओं के संचालकों से इस संबंध में सुझाव भी लिए।

इस दौरान अपर कलेक्टर श्री मोटवानी ने आईटीआई भवन भटगांव व प्रतापपुर का निरीक्षण किया। जिसमें संचालित टेªड के अनुसार प्रयोगषाला व कक्षाओं का जायजा लेते हुए प्राचार्य को आवष्यक दिषा-निर्देष दिये। उन्होनें संचालित ट्रेड के अनुसार पूर्व में प्रषिक्षित किये गये विद्यार्थियों की जानकारी ली और उसमें से कितने प्रषिक्षित युवा कार्यो में नियोजित किये गये हैं इसकी भी जानकारी लेते हुए सभी प्रषिक्षित युवाओं के लिए योग्यता अनुसार नियोजन हेतु प्रयास करने को कहा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook