डुमरिया-गंगोटी शिवप्रसादनगर मार्ग पर स्थित क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नए सेतु निर्माण के लिए शासन को भेजा गया प्रस्ताव
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला सूरजपुर के डुमरिया-गंगोटी शिवप्रसादनगर मार्ग पर स्थित पुल 25 जून 2025 को क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे स्थानीय नागरिकों के लिए आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश के अनुपालन में सेतु निर्माण विभाग द्वारा स्थल का सर्वे किया गया है और लगभग ₹503.5 लाख की लागत से नए टी-बीम स्लैब आधारित 60 मीटर लंबाई वाले पुल के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। निर्माण कार्य की स्वीकृति यदि वर्तमान वर्षा काल के दौरान ही प्राप्त हो जाती है तो वर्षा ऋतु के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, जिसे आगामी वर्षा ऋतु से पूर्व पुल का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
Leave A Comment