जिला पंचायत सीईओ ने की प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना की समीक्षा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्माणाधीन आवासों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के दिये निर्देश
बलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास, पीएम जनमन आवास योजना के तहत जिले में निर्माणाधीन आवासों की गहन समीक्षा की। बैठक में उन्होंने समस्त जनपद पंचायतों के अंतर्गत प्रधानमंत्री जनमन आवासों के प्रगति के संबंध में चर्चा की और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आवास योजना के आबंटित लक्ष्य के विरूद्ध निर्माणाधीन आवासों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
जिला पंचायत सीईओ ने पूर्व में स्वीकृत प्रधानमंत्री जनमन आवास को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त आवास निर्माण का लक्ष्य पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारी लगातार अपने कार्यक्षेत्र का निरीक्षण करें। साथ ही हितग्राहियों को अपने आवासों को पूर्ण करने के लिए प्रेरित करें। बैठक में उन्होंने वित्तीय वर्षवार स्वीकृत आवासों की समीक्षा करते हुए लंबित आवास निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। बैठक में समस्त जनपद सीईओ, एसडीओ, प्रोग्राम ऑफिसर, जनमन नोडल अधिकारी व संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment