ब्रेकिंग न्यूज़

प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाभियान से मलकू को मिला पक्का मकान

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : जिले के विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम पस्ता में निवासरत श्री मलकू लंबे समय से अपने परिवार के साथ एक जर्जर और असुरक्षित मिट्टी के घर में रह रहे थे, लेकिन अब प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाभियान योजना के माध्यम से मिले पक्के आवास में मलकू बेहतर जीवन व्यतीत कर रहा है। श्री मलकू ने बताया कि वे अपने जीवन-यापन के लिए मजदूरी और जंगल से मिलने वाली सामग्री पर निर्भर है। उनका घर मिट्टी की दीवारों से बना हुआ था, जिसकी छत से बरसात के दिनों में पानी टपकता रहता था। सीलन के कारण फर्श गीला हो जाता था। ऐसी स्थिति में न केवल उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता था, बल्कि संपूर्ण पारिवारिक जीवन भी प्रभावित होता था।

पीएम जनमन योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में मलकू को आवास की स्वीकृति मिली। जैसे ही योजना की किश्त उनके खाते में पहुंची, उन्होंने तत्परता से पक्का मकान बनवाना शुरू किया कि अगली बारिश से पहले सुरक्षित आवास बनकर तैयार हो जाए और हाल ही में मलकू का पक्का आवास निर्माण पूर्ण हो गया है। यह आवास केवल पक्की दीवारों वाला घर नहीं, बल्कि उनके सुरक्षित जीवन की शुरुआत है। मलकू कहते है कि अब पक्के घर में परिवारजनों के साथ निश्चिंत होकर रह रहे हैं। उन्होंने पक्के आवास के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं से दूरस्थ गाँव में रह रहे मलकू जैसे हज़ारों निम्न वर्गीय परिवार लाभान्वित हो रहे है, जो कभी विकास की मुख्य धारा से दूर थे। जिला प्रशासन की सक्रियता और नियमित निगरानी के कारण योजनाओं का लाभ सीधे ज़रूरतमंदों तक पहुँच रहा है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook