ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : प्रवासी श्रमिकों को बिना राशनकार्ड के मिलेगा खाद्यान्न

बेमेतरा 10 जून : प्रवासी श्रमिक एवं नागरिक जिनके पास किसी भी योजना के अंतर्गत राशन कार्ड नहीं हैं वे भी मई एवं जून माह के लिए प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल एवं एक किलोग्राम चना प्रतिकार्ड निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। कलेक्टर बेमेतरा ने ऐसे प्रवासी श्रमिक एवं नागरिक जिनके पास किसी भी योजना के अंतर्गत राशन कार्ड नहीं हैं, उन्हें तत्काल पंजीयन कराने को कहा हैं। उपरोक्त योजना में खाद्यान प्राप्त करने के लिए प्रवासी व्यक्तियों /श्रमिकों के पंजीयन हेतु खाद्य विभाग की जनभागीदारी वेबसाईट https://khadya.cg.nic.in/citçen/citçenhome.aspx में ऑनलाईन पंजीयन हेतु प्रावधान है। जिसके माध्यम से प्रवासी व्यक्ति/श्रमिक सीधे अपना पंजीयन विभागीय वेबसाइट पर कर सकते हैं। इसी तरह मोबाइल एप्प के माध्यम से पंजीयन की सुविधा के लिए एप्प भी विकसित किया जा रहा है।

बेमेतरा जिले में आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत प्रवासी व्यक्तियों का चिन्हांकन कर माह दिये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैैं। ऑफलाईन आवेदन के साथ-साथ अब ऑनलाईन आवेदन करने की सुविधा भी दी गई है। हितग्राहियों के पहचान के लिए आधार नंबर प्राप्त किये जाने के निर्देशों के अतिरिक्त अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र के आधार पर चिन्हांकित किया जा सकता प्रवासी व्यक्तियों एवं श्रमिकों को पात्रता अनुसार 30 जून तक खाद्यान्न तथा चने का वितरण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook