ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू की "युवा रत्न सम्मान" योजना—नवाचार, सेवा और प्रतिभा को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य के युवाओं और संगठनों के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से "युवा रत्न सम्मान योजना" लागू की गई है। यह योजना उन व्यक्तियों और स्वैच्छिक संगठनों को सम्मानित करने की पहल है, जिन्होंने युवा कल्याण के क्षेत्र में विशिष्ट सेवाएं, नवाचार या प्रेरणादायक कार्य किए हैं। योजना के तहत राज्य शासन द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवाओं और संगठनों को युवा रत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसमें असाधारण और विशिष्ट सेवा कार्यों के लिए दो श्रेणियां निर्धारित की गई हैं — एक युवा व्यक्ति और एक स्वैच्छिक संगठन को ₹2.5 लाख से ₹5 लाख तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

सम्मान की श्रेणियों मे युवा रत्न सम्मान सामाजिक क्षेत्र मे, युवा रत्न सम्मान साहित्य क्षेत्र मे, युवा रत्न सम्मान उद्योग क्षेत्र मे, युवा रत्न सम्मान शिक्षा क्षेत्र मे, युवा रत्न सम्मान खेल क्षेत्र मे, युवा रत्न सम्मान पर्यावरण क्षेत्र मे, युवा रत्न सम्मान मीडिया क्षेत्र मे, युवा रत्न सम्मान स्वास्थ्य क्षेत्र मे, युवा रत्न सम्मान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र मे, युवा रत्न सम्मान दिव्यांगजन क्षेत्र मे, युवा रत्न सम्मान कला एवं संगीत क्षेत्र मे, युवा रत्न सम्मान लोककला क्षेत्र मे, युवा रत्न सम्मान महिला एवं बाल विकास (केवल महिलाओं और बालिकाओं को) प्रत्येक क्षेत्र में चयनित एक युवा को ₹1,00,000 की पुरस्कार राशि, एक पदक और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

इस सम्मान के लिए वही व्यक्ति पात्र होंगे जो छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी हों और आयु 15 से 29 वर्ष के बीच हो। जिस वित्तीय वर्ष में पुरस्कार दिया जाएगा, उस वर्ष की 1 अप्रैल को न्यूनतम 15 वर्ष तथा 31 मार्च को अधिकतम 29 वर्ष की आयु होना आवश्यक है। सरकार का उद्देश्य इस योजना के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व, सामाजिक सेवा, नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है, ताकि वे राज्य और देश के लिए प्रेरणास्रोत बन सकें। यह सम्मान किसी व्यक्ति या संस्था को एक से अधिक बार प्रदान नहीं किया जाएगा। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी व आवेदन प्रक्रिया के लिए इच्छुक अभ्यर्थी युवा कल्याण विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook