ब्रेकिंग न्यूज़

मत्स्य बीज उत्पादन कार्य जिले में शुरू, अब तक 659 लाख स्पान कर लिया गया उत्पादन

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

चयनित हितग्राहियों को विभाग द्वारा प्रदाय किया जा रहा निःशुल्क मत्स्य बीज स्पॉन, सरसों खली एवं जाल

जशपुरनगर : मछली पालन विभाग के महत्वपूर्ण योजना के तहत मत्स्य बीज उत्पादन कार्य जिले में शुरू हो गया है। इस वर्ष मछली पालन विभाग को 950 लाख स्पान उत्पादन का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें 659 लाख स्पान उत्पादन कर लिया गया है एवं 135 लाख स्टैण्ड फ्राई उत्पादन का लक्ष्य प्रगति पर है। जिले में मत्स्य पालन से जुड़े हुए चयनित 28 अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों को मौसमी तालाबों में स्पॉन संवर्धन योजनांतर्गत विभाग के द्वारा निःशुल्क मत्स्य बीज स्पॉन, सरसों खली एवं जाल प्रदाय किया जा रहा है। जिले के इन तीनों शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र बघिमा में स्पान 650 रू. प्रति लाख, स्टैंड फ्राई-फिंगरलिंग 50 प्रतिशत अनुदान में 4000 रुपए का मत्स्य बीज लेने पर 2000 रुपए का हितग्राही को छूट दिया जावेगा। शासकीय मत्स्य बीज संवर्धन प्रक्षेत्र मटासी, कुनकुरी एवं शासकीय मत्स्य बीज संवर्धन प्रक्षेत्र पालीडीह, पत्थलगांव में स्टैंड फाई व फिंगरलिंग जिले के मत्स्य कृषकों को वितरण व विक्रय किया जा रहा है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook