सीएम कैंप कार्यालय बगिया में दिव्यांग दीपेश्वर को मिला तत्काल ट्राई सायकल, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जताया आभार, चलने-फिरने में हो रही थी परेशानी, अब जिंदगी होगी आसान
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान का केंद्र बन गया है। इसी कड़ी में बागबहार तहसील अंतर्गत ग्राम मयूरनाचा निवासी दीपेश्वर पिता गणेश पैंकरा उम्र 28 वर्ष को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से त्वरित राहत मिली। दीपेश्वर जन्म से ही चलने-फिरने में असमर्थ थे, जिससे उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। दीपेश्वर ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया पहुंचकर अपनी परेशानी अधिकारियों के समक्ष रखी। उनकी स्थिति को देखते हुए , तत्काल संज्ञान लिया और ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई। ट्राई साइकिल प्राप्त होते ही दीपेश्वर के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार जताया और कहा कि अब वे अपने कामकाज के लिए स्वतंत्र रूप से आवागमन कर सकेंगे।
Leave A Comment