ब्रेकिंग न्यूज़

लावतरा में “एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर हुआ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों पौधे लगाए गए

बेमेतरा : पर्यावरण संरक्षण और हरियाली संवर्धन के उद्देश्य से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ बेमेतरा द्वारा ग्राम लावतरा में “एक पेड़ माँ के नाम” 2.0 अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के निर्देशानुसार संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व जिला मुख्य आयुक्त श्री प्रणीष रजक एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेरला श्री जयप्रकाश करमाकर के मार्गदर्शन में किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में ग्राम लावतरा के जनप्रतिनिधियों एवं शैक्षिक संस्थानों की गरिमामयी उपस्थिति रही। जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री लेखराम साहू, ग्राम की सरपंच श्रीमती सुनीता साहू, सरपंच प्रतिनिधि श्री ईश्वर साहू, ग्राम सचिव श्री केहर साहू, बीआरसीसी श्री खोमलाल साहू, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री नारायण ठाकुर व श्री अधेश उइके, प्राचार्य श्री रविशंकर देशलहरे समेत कई अन्य गणमान्य नागरिकों ने वृक्षारोपण किया।

स्काउट-गाइडों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

कार्यक्रम में स्काउट्स एवं गाइड्स के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय भागीदारी निभाई। स्काउट गाइडों ने न केवल पौधरोपण किया, बल्कि लगाए गए पेड़ों की देखभाल और संरक्षण का भी संकल्प लिया। यह संकल्प भविष्य में हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणास्रोत बनेगा।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों की भागीदारी रही, जिनमें प्रमुख रूप से हाई स्कूल लावतरा, सेजेस बेरला, शासकीय कन्या शाला बेरला, शासकीय उच्च माध्यमिक शाला गोंडगिरी, सेजेस कुसमी, सेजेस हसदा, शा.उ.मा.वि. लेंजवारा, ओपन रोवर-रेंजर यूनिट के रोवर्स एवं रेंजर्स शामिल थे।

इस आयोजन में जिला सचिव श्री अमित क्षत्रिय, वरिष्ठ स्काउटर श्री हिरऊ राम ध्रुव, श्री रेवा राम साहू, श्री मनोज साहू, जिला संगठन आयुक्त श्री फनेन्द्र कुमार लोधी, विकासखंड सचिव श्री अनुज राम साहू, श्री हारून अली, श्री प्रकाश श्रीवास्तव, श्रीमती उमा साहू, सुश्री रामेश्वरी साहू, श्रीमती वंदना लावतरे एवं श्रीमती निधि शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम की सफलता पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ बेमेतरा ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर ने यह संदेश दिया कि पर्यावरण संरक्षण एक साझा ज़िम्मेदारी है और सामूहिक प्रयासों से हरियाली और स्वच्छ वातावरण की दिशा में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook