अब तक जिले के 13 हजार किसानों को 7750 मी.टन खाद वितरण
9 हजार मी.टन से अधिक खाद भंडारण, किसानों को 31 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण वितरण
कोरिया : जिले में खेती किसानी जोर पकड़ चुका है। जिला प्रशासन लगातार किसानों को खाद, बीज वितरण व्यवस्था पर लगी हुई है।
67 करोड़ रुपये का ऋण देने का लक्ष्य
खरीफ फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज का भंडारण किया गया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, बैकुंठपुर से मिली जानकारी के अनुसार इस खरीफ सीजन के लिए 67 करोड़ रुपये का ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है। अब- तक 12 हजार 843 किसानों को 31 करोड़ 2 लाख रुपये का कृषि ऋण वितरण किया जा चुका है।
पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता, सुचारू रूप हो रहा है वितरण
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यूरिया, डीएपी, एनपीके 12ः32ः16, एनपीके 20ः20ः013, एनपीके, 19ः19ः19, एसएसपी व एमओपी खाद भंडारण का लक्ष्य 9 हजार 860 मी.टन है, जबकि 92 प्रतिशत खाद यानी 9 हजार 145 मी. टन खाद भंडारण हो चुका है और करीब 13 हजार किसानों को 84 प्रतिशत अर्थात 7 हजार 750 मी.टन खाद वितरण अब तक वितरण हो चुका है। फिलहाल जिले के विभिन्न सहकारी सेवा समितियों में लगभग 1400 मे. टन खाद उपलब्ध है, मांग के अनुरूप यूरिया, सुपर फास्फेट व पोटाश उपलब्ध है।
78 प्रतिशत किसानो को बीज वितरण
इसी तरह बीज वितरण का लक्ष्य 389 मी.टन है। इनमें से 377 मी. टन भंडारण किया गया है जो कि 96 प्रतिशत है और 78 प्रतिशत यानी 294 मी.टन बीज का वितरण किया जा चुका है।
गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं, किसानों का हित पहले
जिले के ग्राम चिरमी और बेमा के किसानों ने एनपीके 20-20-0- 13 काले खाद की गुणवत्ता के सम्बंध में कलेक्टर से जनदर्शन में शिकायत की। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कृषि उपसंचालक श्री राजेश भारती को तत्काल जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, किसानों के हितों से किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर कृषि विभाग ने तत्काल खाद के नमूने जांच के लिए रायपुर प्रयोगशाला भेज दिए हैं और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
समन्वय से करें काम
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कृषि, मार्कफेड तथा सहकारिता विभाग के अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने तथा किसानों को सुलभता के साथ खाद वितरण करने के निर्देश दिए हैं।
कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ होगी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों से कहा है कि साख समितियों में सुचारू पूर्वक खाद वितरण किया जा रहा है। उन्होंने सभी किसानों से कहा है जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज है, उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों सख्त निर्देश दिए हैं किसी भी तरह की खाद की कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें।
Leave A Comment