ब्रेकिंग न्यूज़

जनदर्शन से मिली राहत-आवेदक ने जिला प्रशासन का जताया आभार

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में एक और आमजन को राहत मिली। ग्राम चिल्का, तहसील बैकुंठपुर निवासी श्री भुनेश्वर सिंह पिता स्व. रामऔतार, जाति गोंड ने जनदर्शन में आवेदन देकर राजस्व अभिलेखों में सुधार की मांग की थी, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन द्वारा उचित निराकरण किया गया।

आवेदक ने जानकारी दी कि ग्राम चिल्का स्थित खसरा नंबर 40, 46, 50, 53, 60, 64, 105, 119, 226 कुल रकबा 3.1000 हेक्टेयर भूमि उनके एवं उनकी माता स्व. कौशिल्या के नाम पर संयुक्त रूप से दर्ज थी। उनकी माता कौशिल्या का 27 अप्रैल 2025 को निधन हो गया, जिसकी सूचना व मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर उन्होंने राजस्व अभिलेखों से उनकी माता का नाम विलोपित करने हेतु तहसीलदार बैकुंठपुर के समक्ष आवेदन दिया था। हालांकि, हल्का पटवारी द्वारा 3 जून 2025 को जांच प्रतिवेदन व पंचनामा प्रस्तुत कर दिया गया था, फिर भी अभिलेखों में संशोधन न होने के कारण श्री सिंह को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति से खाद-बीज तथा केसीसी का लाभ नहीं मिल पा रहा था। समिति द्वारा सहखातेदार की सहमति पत्र की मांग की जा रही थी, जो स्वाभाविक रूप से प्रस्तुत किया जाना संभव नहीं था।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर बैकुंठपुर तहसीलदार श्रीमती अमृता सिंह को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए गए। तत्पश्चात राजस्व अभिलेखों को दुरुस्त किया गया, तहसीलदार उनके घर पहुंचकर दुरुस्त राजस्व अभिलेख को उपलब्ध कराया, जिससे अब श्री सिंह को भूमि संबंधी लाभ व कृषिगत योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

कलेक्टर ने कहा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप हर जरूरतमंद लोगों की मदद करना ही जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है और यही वास्तविक सुशासन भी है। उन्होंने कहा हमने सभी तहसीलदारों, पटवारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसानों, ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समय पर उनका समाधान करें। प्रभावी एवं संवेदनशील कार्यवाही पर श्री भुनेश्वर सिंह ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook