केंद्रीय विद्यालय संचालन को लेकर ग्राम बावामोहतरा में हुई सर्वपक्षीय बैठक, ग्रामीणों ने पूर्ण सहयोग का दिया आश्वासन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार आज ग्राम पंचायत भवन बावामोहतरा में केंद्रीय विद्यालय के सुचारू संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम बेमेतरा श्री प्रकाश भारद्वाज, तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विद्यालय प्राचार्य, पंचायत प्रतिनिधिगण, शाला प्रबंधन समिति एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में ग्रामवासियों द्वारा यह स्पष्ट रूप से सहमति दी गई कि भविष्य में केंद्रीय विद्यालय के संचालन में किसी भी प्रकार का धरना, चक्काजाम अथवा विरोध प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। सभी पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने विद्यालय के शांतिपूर्ण संचालन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। जिला प्रशासन द्वारा अतिरिक्त कक्ष जिला खनिज न्यास निधि से स्वीकृति करने की बात रखी।
महत्वपूर्ण निर्णय एवं घोषणाएं
विद्यालय भवन उपलब्धता एवं कक्ष निर्माण
ग्राम के शासकीय विद्यालय में केंद्रीय विद्यालय के अस्थायी संचालन हेतु ग्रामीणों ने सहमति प्रदान की। साथ ही, पंचायत द्वारा 6 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण हेतु अगले चार माह में कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। एसडीएम महोदय द्वारा 5 कक्षों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति भी दी गई।
पूर्व घटनाओं पर स्पष्टीकरण एवं आग्रह
ग्रामीणों ने बताया कि विगत दिनों की घटनाओं का उद्देश्य विधि व्यवस्था भंग करना नहीं था। उन्होंने उनके विरुद्ध की गई आपराधिक कार्यवाहियों को समाप्त करने का आग्रह किया, जिस पर एसडीएम महोदय ने पुलिस अधीक्षक से समन्वय कर न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
विद्यालय संचालन की समय-सारणी और समझौता
जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य द्वारा विद्यालय संचालन की समय-सारणी एवं बैठक व्यवस्था तैयार की गई, जिसे ग्रामीणों एवं शाला प्रबंधन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस पर सभी पक्षों द्वारा सहमति जताई गई।
RTE अधिनियम की जानकारी से संतुष्टि
एसडीएम महोदय ने ग्रामीणों को आरटीई अधिनियम के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी दी, जिससे ग्रामीणों में संतोष उत्पन्न हुआ और विद्यालय के संचालन में सहमति बनी।
ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग की स्वीकृति
ग्राम स्कूल परिसर में स्थित ट्रांसफार्मर के स्थानांतरण की ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को भी एसडीएम महोदय ने स्वीकार करते हुए स्वीकृति प्रदान की।
पंचायत कैशबुक एवं चार्ज रजिस्टर की समस्या पर कार्यवाही
ग्राम पंचायत द्वारा कैश बुक एवं चार्ज रजिस्टर के हस्तांतरण संबंधी शिकायत की गई, जिस पर एसडीएम महोदय ने तत्काल सीईओ जनपद को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। सभी पक्षों द्वारा आपसी समन्वय, संवाद और सहयोग की भावना के साथ केंद्रीय विद्यालय के संचालन में सकारात्मक भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता जताई।
Leave A Comment