ब्रेकिंग न्यूज़

उप संचालक श्री पाराशर के स्थानांतरण पर विदाई कार्यक्रम में भावभीनी विदाई, स्मृतियाँ और शुभकामनाएँ

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा ; मंगलवार को जनसंपर्क कार्यालय बेमेतरा में एक संक्षिप्त एवं भावनात्मक विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उप संचालक जनसंपर्क श्री शशिरत्न पाराशर को स्थानांतरण के उपरांत भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके योगदान को सराहा गया। श्री पाराशर का स्थानांतरण जनसंपर्क बेमेतरा से जनसंपर्क कार्यालय धमतरी के लिए हुआ है। विदाई समारोह में सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री राहुल बघेल, जिला समन्वयक श्रीमती प्रियंका पवार, ऑपरेटर श्री ईश्वर यदु, श्री अखिलेश सिंह, श्री गगन साहू, श्री राजेश, श्री महेंद्र वर्मा तथा डीआईओ श्री रोहित चंद्रवंशी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सहायक संचालक श्री राहुल बघेल ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “बेमेतरा में आपके योगदान और नेतृत्व के लिए हार्दिक धन्यवाद। धमतरी में आपकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं—आपकी कार्यशैली वहां भी प्रेरणादायी सिद्ध होगी।

जिला समन्वयक श्रीमती प्रियंका पवार ने कहा कि “आपने हमें जो सिखाया, वह हमारे करियर और जीवन के हर कदम पर हमारा मार्गदर्शन करेगा। आपकी सीखें हमेशा हमारे साथ रहेंगी। आपका उत्साह और ऊर्जा हमारी टीम की प्रेरणा रहे हैं। आपके नए सफर में सफलता और खुशियाँ निरंतर मिलती रहें, यही हमारी कामना है।वहीं डिस्टिक मैनेजर NIC श्री महेन्द्र वर्मा एवं डीआईओ श्री रोहित चंद्रवंशी ने भी श्री पाराशर के प्रति अपनी शुभकामनाएँ प्रकट कीं। भावुक विदाई समारोह में उप संचालक श्री शशिरत्न पाराशर ने कहा कि “बेमेतरा में उप संचालक जनसंपर्क के रूप में बिताए गए दो वर्ष मेरे लिए अत्यंत मूल्यवान रहे। यहीं मुझे सहायक संचालक से उप संचालक के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई, जो निश्चित ही मेरे सेवाकाल की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही।

उन्होंने कहा, “आप सभी का सहयोग, विश्वास और स्नेह ही वह आधार रहा, जिससे यह यात्रा सहज और सार्थक बन सकी। यहां मिलकर हमने कई जनसंचार कार्यों, योजनाओं और नवाचारों को मूर्त रूप दिया, जिनकी स्मृतियाँ सदा मेरे साथ रहेंगी। अब मुझे धमतरी में नई जिम्मेदारियाँ निभानी हैं। यह न केवल एक नई शुरुआत है, बल्कि यहां से मिले अनुभवों और सीख का विस्तार भी है।श्री पाराशर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “आप सभी यूँ ही जनसंपर्क विभाग को अपनी कर्मठता और सकारात्मक ऊर्जा से आगे बढ़ाते रहें, यही मेरी कामना है।” कार्यक्रम का समापन आत्मीयता और भावनाओं से भरे वातावरण में हुआ, जहाँ सभी की आंखों में विदाई की नम सी अनुभूति थी, लेकिन साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं की चमक भी स्पष्ट दिख रही थी।


 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook