नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला साक्षरता मिशन की बैठक 10 जुलाई को
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत संचालित नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, बेमेतरा की कार्यकारिणी समिति की एक आवश्यक बैठक का आयोजन 10 जुलाई 2025 को प्रातः 10ः00 बजे दृष्टि सभा कक्ष, जिला कार्यालय बेमेतरा में किया गया है। बैठक में विभागीय अमले की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है, ताकि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के लक्ष्यों को समय सीमा में प्राप्त किया जा सके। बैठक में कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य की कार्ययोजना पर भी चर्चा की जाएगी।
Leave A Comment