फास्ट फूड स्टाल एवं विद्युत उपकरण मरम्मत हेतु निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण 14 जुलाई से
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से निःशुल्क एवं आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में 14 जुलाई 2025 से फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है, जिसमें फास्ट फूड, केक आदि बनाने का व्यावसायिक प्रशिक्षण 12 दिनों तक दिया जाएगा। इसके साथ ही इच्छुक युवक-युवतियाँ 1 अगस्त 2025 तक घरेलू विद्युत उपकरण मरम्मत हेतु 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेमेतरा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 18 से 45 वर्ष तक के बेरोजगार युवक-युवतियां शामिल हो सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ आवासीय सुविधा भी प्रदान की जाएगी। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज मे आधार कार्ड की दो प्रति, राशन कार्ड की दो प्रति, अंकसूची की एक प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो 5 नग शामिल है। एसबीआई आरसेटी, जो वर्तमान में अस्थायी रूप से लाइवलीहुड कॉलेज, ग्राम मटका, रायपुर रोड, बेमेतरा में संचालित है। यह स्थान बेमेतरा बस स्टैंड से लगभग 9 किमी की दूरी पर स्थित है। इच्छुक आवेदक निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं। यह अवसर युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में अग्रसर होने हेतु सशक्त बनाएगा
Leave A Comment