बेरोजगार युवाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण, स्वरोजगार के लिए विशेष शिविरों का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत 16 से 31 जुलाई तक जनपद बैकुण्ठपुर में होंगे प्रशिक्षण शिविर
कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में जिले के युवाओं को स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इसके तहत मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर में विभिन्न स्थानों पर सेक्टरवार कौशल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक- युवतियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार के योग्य बनाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज के माध्यम से किया जाएगा।
प्रशिक्षण कोर्स और पात्रता
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन टेक्नीशियन, जल वितरण संचालक, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन इसके लिए 10वीं पास जरूरी है। लाइट मोटर व्हीकल ड्राइवर (लेवल-3), योगा इंस्ट्रक्टर के लिए 8वीं पास, मेसन जनरल (राज मिस्त्री) के लिए 5वीं पास या साक्षर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन के लिए10वीं पास, सोलर पंप टेक्नीशियन, फोर व्हीलर सर्विस असिस्टेंट के लिए 8वीं पास कारपेंटर के लिए 5वीं पास या साक्षर, एलईडी लाइट रिपेयर टेक्नीशियन के लिए आईटीआई पास होना आवश्यक है।
प्रशिक्षण की अवधि 45 से 70 दिन निर्धारित की गई है।
शिविर 16 जुलाई को नगर पंचायत पटना, 18 जुलाई को लाइवलीहुड कॉलेज, सलका, 23 जुलाई को ग्राम पंचायत बड़गांव, 25 जुलाई को ग्राम पंचायत बुडार, 28 जुलाई को ग्राम पंचायत बिशुनपुर, 31 जुलाई को बैकुण्ठपुर में शिविर प्रातः 11बजे से 4 बजे तक निर्धारित है। इस योजना के क्रियान्वयन हेतु जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री रामनिवास उपाध्याय को शिविर प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही सचिव, रोजगार सहायक, मेट और आवास मित्रों को शिविर सहायक की भूमिका सौंपी गई है।
Leave A Comment