सूरजपुर : ’’ पढ़ई तुहर दुआर ’’ में अर्थषास्त्र का मर्म समझा रहे जिले के शिक्षक
सूरजपुर 09 जून : ’’कोषिष भी कर उम्मीद भी रख और रास्ता भी चुन ’’ इस कथन को चरितार्थ करते हुए सूरजपुर जिले के अर्थषास्त्र विषय समूह ने जिला षिक्षा अधिकारी श्री विनोद राय जी के निर्देषन में छ0ग0 शासन स्कूल षिक्षा विभाग की पढ़ई तुहर दुआर आॅनलाईन कक्षा योजना के तहत न केवल नगरीय बल्कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों में षिक्षा की निरंतरता को बनाए रखने का अभूतपूर्व बीड़ा उठाया है। जिले के अर्थषास्त्र विषय के प्रभारी वरिष्ठ, अनुभवी व्याख्याता एवं राज्य के सामाजिक विज्ञान लेखन समूह के सदस्य श्री मुरलीधर चक्रधारी जी के मार्गदर्षन एवं नेतृत्व में योजना बनाकर 20 अप्रैल 2020 से लर्निंग विडियों बनाना प्रारंभ किया गया तथा आॅनलाईन कक्षाएॅं प्रारंभ की गई वर्तमान में ये विडियों तथा आॅनलाईन कक्षाएं केवल जिले के अपितु पूरे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियांे को लाभान्वित कर रही है।


इस पूरी प्रक्रिया में सर्वाधिक महत्वपूर्ण योगदान श्रीमती निषा सिंह व्याख्याता अर्थषास्त्र शा0उ0मा0वि0करवां वि0खं0 सूरजपुर का है, जिनके द्वारा प्रारंभिक तौर पर अपने विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए आॅनलाईन कक्षाएं आयोजित की गई एवं शनैः शनैः जिले के अन्य स्कूल इसमें जुड़ते चले गए। उ0मा0वि0कन्या बिश्रामपुर,लटोरी,बसदेई,सूरजपुर एवं तीतरखंड प्राथमिक रूप से आॅनलाईन कक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यालय है। विषय प्रभारी ने बताया कि इन आॅनलाईन कक्षाओं में हमारे जिले के अलावा जांजगीर चांपा,बालोद,जषपुर,कोरिया,बलरामपुर,दुर्ग तथा रायपुर के विद्यार्थी एवं षिक्षक-षिक्षिकाएं शामिल होते रहे है।

श्रीमती निषा सिंह अर्थषास्त्र की विषय विषेषज्ञ हैं जिनके विडियोज एवं आॅनलाईन कक्षाओं ने लोगों को वर्तमान अवष्यकता के अनुरूप अर्थषास्त्र का मर्म ही समझा दिया है। प्रत्येक अवधारणा को समसामयिक ज्वलंत उदारहणों के माध्यम से सहजतापूर्वक समझा देने की जो काबिलियत इनमें है वह विलक्षण है। अर्थषास्त्र में कैरियर बनाने वाले तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए ये बेहद उपयोगी हैं। विद्यार्थी एवं षिक्षक लगातार इन आॅनलाईन कक्षाओं में शामिल हो रहे है और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। 05 जून 2020 से बहण्ेबीववसण्पद में कक्षा 12वीं अर्थषात्र विषय की आॅनलाईन कक्षाए श्रीमती निषा सिंह द्वारा लिया जाना हमारे लिए अत्यंत गौरव पूर्ण है जिससे पूरे छ0ग0 के विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। बहण्ेबीववसण्पद में निषा सिंह द्वारा लगभग 20 विडियोज अपलोड किये जा चुके हैं और सभी एप्रूव भी हो गए हैं। आॅनलाईन कक्षा के अलावा बच्चों का व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाकर षिक्षण सामग्री एवं लर्निंग विडियोज शेयर किये जा रहे हैं तथा होमवर्क देकर उनकी नियमित रूप से जांच भी की जा रही है। हमारी योजना है कि इन कक्षाओं में अधिक से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हो ताकि हम अर्थषास्त्र की प्रत्येक अवधारणा को सरलतम ढंग से उन्हे समझा सकें, और भविष्य में छ0ग0 के बच्चे अर्थषास्त्र विषय को कैरियर के रूप में चयन कर सकें। अर्थषास्त्र विषय समूह के इस प्रयास में विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी श्री के0सी0साहू एवं उ0मावि0 करवां के प्राचार्य श्री प्रसाद सर,कन्या विश्रमपुर के श्री जैन सर,उ0मा0वि0 जयनगर की प्राचार्य श्रीमती कलिस्ता मेडम का सहयोग एवं मार्गदर्षन अत्यंत सराहनीय रहा है।
Leave A Comment