ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : जि.पं. सीईओ ने अपने पुत्र का नाम आंगनबाड़ी केन्द्र में ऑनलाइन दर्ज कराया
बेमेतरा 09 जून : जिला पंचायत बेमेतरा सीईओ श्रीमती रीता यादव द्वारा अपने एक वर्ष 10 माह के पुत्र का नाम आंगनबाड़ी केन्द्र में आॅनलाइन दर्ज कराकर मिसाल पेश किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों के प्रति लोगों का रूझान बढ़ाने के लिए जिला पंचायत सीईओ श्रीमती यादव द्वारा आज अपने बेटे आरव यादव का आंगनबाड़ी केन्द्र गुनरबोड में आॅनलाईन के माध्यम से नाम दर्ज करवाया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती इंद्राणी सोनवानी के द्वारा अपने स्मार्टफोन के आईडीसीएस कैश एप्लीकेसन (IDCS CASH APPLICATION) में आरव यादव की समस्त जानकारियों को दर्ज कर आंगनबाड़ी केन्द्र मे पंजीकरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने गृह भ्रमण के दौरान बच्चे का वजन एवं उचाई का माप लिया। बच्चे कि समस्त जानकारियों को मोबाइल एप्लीकशन के गृह भवन माॅड्युल में दर्ज किया गया है। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने मास्टर आरव के लिए दो सप्ताह हेतु 750 ग्रा. का 02 पैकेट रेडी-टू-ईट प्रदाय किया। रेडी-टू-ईट प्रदाय करने के पश्चात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चे की माता को पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता व पौष्टिकता तथा संतुलित पोषण की आवश्यक जानकारी प्रदाय कि गई है।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा छोटे बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य पोषण हेतु आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकरण आॅनलाइन माध्यम से कराया जा रहा है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook