ब्रेकिंग न्यूज़

सांसद श्री महाराज की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक सम्पन्न, श्री महाराज ने की योजनाओं की गहन समीक्षा

 

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


बलरामपुर : सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित हुई। उन्होंने बैठक में केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की और बेहतर कार्यान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री महाराज ने दिशा समिति की बैठक में योजनाओं की प्रगति पर बिंदुवार चर्चा की और अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान दिशा समिति के सदस्यगण, कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सांसद श्री महाराज ने क्षेत्रीय बोली में संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में निम्न वर्गीय परिवारों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लोगों तक सही तरीके से पहुँचना चाहिए। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समय-सीमा में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठक में सांसद श्री महाराज ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बैठक के माध्यम से न केवल योजनाओं की अद्यतन जानकारी प्राप्त होती है, बल्कि उनके क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का समाधान भी संभव हो पाता है।सांसद श्री महाराज ने वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में परिवर्तित करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि राजस्व ग्राम का दर्जा प्राप्त होने के उपरांत वहां के निवासियों को शासकीय योजनाओं की सभी आवश्यक सुविधाएं सुलभ कराई जाएंगी।

सांसद ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए मौसमी बीमारियों के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की उपलब्धता एवं चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। पीवीटीजी क्षेत्रों में मौसम के अनुरूप आवश्यक तैयारी रखें। उन्होंने मौसम के दृष्टिगत सर्पदंश के मामलों पर एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता, टीबी मरीजों, सिकल सेल, एनीमिया जांच के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की।

सांसद श्री महाराज ने खाद और बीज भंडारण एवं वितरण की जानकारी लेते हुए कहा कि कृषि कार्यों में किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए खाद एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने आगामी बैठक में सभी विभागवार योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा ताकि योजनाओं मूल्यांकन बेहतर ढंग से किया जा सके।

बैठक में मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, विद्युत विभाग और अन्य प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की गई। श्री महाराज ने श्रमिकों को समय पर मजदूरी भुगतान करने पर जोर दिया और महिला स्व-सहायता समूहों को योजनाओं से जोड़कर अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बैठक में अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जिसके समाधान हेतु कलेक्टर श्री कटारा ने अधिकारियों को शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

सांसद श्री महाराज ने की पीएम जनमन योजना की समीक्षा

सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने प्रधानमंत्री जनजातीय जनमन योजना (पीएम जनमन) के अंतर्गत पीवीटीजी बसाहटों में संचालित गतिविधियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिक योजनाओं में से एक है, जिसका उद्देश्य पीवीटीजी समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ते हुए उन्हें सामाजिक, आर्थिक और बुनियादी सुविधाओं से लाभान्वित करना है।सांसद श्री महाराज ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना के तहत चल रहे सभी कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। साथ ही निर्धारित मापदंडों एवं समय-सीमा के अनुरूप कार्य संपादित हो। श्री महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच के अनुरूप योजना पीवीटीजी परिवारों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। ऐसे में इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि कार्यों में शिथिलता अथवा अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook