त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन : विभिन्न पदो के लिए मतपत्रो का रंग निर्धारित
बेमेतरा : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदाताओ को 4 अलग-अलग मतपत्र दिये जायेंगे। जिनमें पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य शामिल है। 03 फरवरी 2020 को जनपद पंचायत साजा एवं बेरला में होने जा रहे पंचायत चुनाव में पंच पद के लिए मतपत्र का रंग सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद सदस्य के लिए पीला एवं जिला पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन के लिए गुलाबी रंग निर्धारित किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय सवेरे 7:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। प्रत्येक मतपत्र उसके काउण्टर फाईल पर मतपत्र का नंबर अंकित रहेगा। मतपत्र जारी करते समय काउण्टर फाईल पर मतदाता के हस्ताक्षर या अंगुठा के निशान लिए जायेंगे।
मतपत्र के पीछे, मतदान केन्द्र की पहचान के लिए रबर की सुभेदक मोहर लगायी जाएगी और उसके नीचे पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर रहेंगे। पीठासीन अधिकारी मतदान का समय समाप्त होने के ठीक 5 मिनिट पहले मतदान केन्द्र के प्रवेश द्वार से बाहर आकर यह घोषणा करेगा कि मतदान के लिए केवल 5 मिनिट का समय शेष है, अतः मतदान केन्द्र के परिसर में (अर्थात् आसपास) जो भी लोग मतदान करने के इच्छुक हो वे एक पंक्ति में खड़े हो जाएं। ठीक 3:00 बजे वह पंक्ति में खड़े समस्त मतदाताओ को, पंक्ति के अंतिम छोर से आरंभ करते हुए, अपने हस्ताक्षर वाली पर्चियां बांट देगा और उसके बाद किसी व्यक्ति को लाईन में शामिल नहीं होने देगा।
Leave A Comment