निर्यात संवर्धन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला हुआ संपन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आईआईएफटी और जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सूरजपुर के संयुक्त तत्वाधान में निर्यात संवर्धन की संभावना को बढ़ावा देने एवं उद्यमियों को जागरूक करने तथा मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला, जिला पंचायत, सूरजपुर के सभाकक्ष में आयोजित किया गया । इस कार्यशाला में आईआईएफटी, कोलकाता के प्रमुख श्री के० रंगराजन एवं सलाहकार सुमाना दास ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से निर्यात हेतु पंजीयन की प्रकिया, विभिन्न देशों में निर्यातक वस्तुओं की संभावना एवं निर्यात हेतु तैयार किये जाने वाले दस्तावेज में होने वाली त्रुटियों की सूक्ष्मता से जानकारी दी गयी । उनके द्वारा दिये गये ऑकड़े के अनुसार सूरजपुर जिले के निर्यात किये जाने वाले वस्तुओं और अंतरराष्ट्रीय बाजार में उनके कीमतों की तुलना कर निर्यात से होने वाले लाभ के विषय में उद्यमियों को जानकारी दी गयी । कार्यक्रम में जिले के उत्पादों को अंतर्राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहुंचाने के लिए संभावित उत्पादों, निर्यात प्रकिया, कस्टम नियमों, एमएसएमई ऋण सुविधा, ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई । कलेक्टर श्री एस० जयवर्धन ने कहा कि जिले में राईस मिलें अधिक संख्या में है, जिसे निर्यात किया जा सकता है। जिले के उद्यमियों को निर्यात हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे जिले से लघु वनोपज एवं कृषि उत्पाद का निर्यात किया जा सकता है ।
कार्यशाला में कलेक्टर, श्री एस० जयवर्धन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश नंदिनी साहू, जिला लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष, कलवंत गोयल, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, रौनक जैन, लालमन साहू, शारदा गुप्ता, आलोक अग्रवाल, विनोद जिंदल, अतुल अग्रवाल, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कोरिया के महाप्रबंधक, श्री मितवा बड़ा, जिला व्यापार एवं उद्योग, सूरजपुर के महाप्रबंधक श्री जयसिंह राज, प्रबंधक, श्री अवधेश कुमार कुशवाहा सहित कृषि, वन एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारीगण, चार्टर्ड एकाउंटेंट, स्व-सहायता समूह, कृषि उत्पादक संगठन, औद्योगिक इकाईयों के स्वामी एवं जिले के इच्छुक उद्यमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Leave A Comment