ई-ऑफिस के संबंध में कार्यशाला आयोजित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : राज्य सरकार द्वारा सुशासन एवं डिजिटल क्रांति के क्षेत्र में नवाचार करते हुए ई-ऑफिस के द्वारा राज्य के सभी विभागों में ऑनलाईन कार्य किये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी के तहत जिले में ई-ऑफिस का प्रशिक्षण जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभा कक्ष में आयोजित किया गया। ई-ऑफिस के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ई-ऑफिस पी.एम.यू. रायपुर से श्रीमती सोनम वर्मा एवं सुश्री अंकिता साहू ने प्रशिक्षण दिया। जिले के समस्त विभागों से लगभग 300 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य-संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में जिले के ई-ऑफिस नोडल अधिकारी श्री नितिन तिवारी, डीआईओ श्री मनोज कुमार सिंह, जिला मास्टर ट्रेनर्स श्री जयप्रकाश वैष्णव, श्री प्रकाश रजक, श्री यशवंत साहू, एनआईसी से श्री श्रीकांत यादव एवं मनोज गड़तिया उपस्थित रहे।
Leave A Comment