प्रतापपुर एवं जरही में तिरंगा यात्रा व संगोष्ठी का किया गया आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : 25 जून 1975 को देश में लगाए गए आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर लोकतंत्र की हत्या आपातकाल विषय पर प्रतापपुर एवं जरही में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रतापपुर में मंगल भवन से बस स्टैंड तक तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें जनप्रतिनिधियों, सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। यात्रा के माध्यम से आपातकाल के दौरान हुए लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन की स्मृति ताजा की गई और लोकतंत्र की रक्षा और अपने अधिकारों के संकल्प को दोहराया गया। इसी कड़ी में जरही में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को लोकतंत्र की महत्ता से अवगत कराना और नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए सतत जागरूक करना था।
Leave A Comment