जिला सैनिक कल्याण बोर्ड का गठन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन, गृह विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा प्रेषित पत्र क्रमांक 459/आर-48/दो-गृह/सै.क./2025, दिनांक 16 मई 2025 के अनुक्रम में जिले बेमेतरा में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। गठित बोर्ड में निम्नानुसार गैर-सरकारी सदस्यों की नियुक्ति की गई है–श्रीमती प्रेरणा शौर्यजीत सिंह, साजा, विकासखंड साजा, श्री नरेन्द्र वर्मा, बारगांव, विकासखंड बेरला, श्री अजय साहू, मरका, विकासखंड नवागढ़ और श्री शिवम तिवारी, बेमेतरा, विकासखंड बेमेतरा है। इस बोर्ड की देखरेख हेतु श्री प्रकाश भारद्वाज, अपर कलेक्टर एवं अनु. अधिकारी (रा.), अनुविभाग बेमेतरा को नामांकित किया गया है। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड का उद्देश्य पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण हेतु योजनाओं के क्रियान्वयन तथा समन्वय स्थापित करना है।
Leave A Comment