ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर ने की प्रीमियम शॉप का निरीक्षण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज देर शाम बेमेतरा शहर में हाल ही में प्रारंभ हुई प्रीमियम शॉप (शराब दुकान) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी भी उपस्थित थे।कलेक्टर श्री शर्मा ने दुकान में उपलब्ध सुविधाओं, ग्राहकों के लिए की गई व्यवस्थाओं तथा बिक्री प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने दुकान में प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए, जिससे ग्राहकों को असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दुकान में कार्यरत सेल्समैन से बिक्री, स्टॉक रजिस्टर, इलेक्ट्रॉनिक बिलिंग प्रणाली, तथा सुरक्षा उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।

उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि दुकान परिसर में स्वच्छता, शालीनता और निर्धारित समयावधि का पूर्ण पालन हो। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस प्रकार की दुकानों में नियमों का कड़ाई से पालन हो एवं किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारी को समय-समय पर निरीक्षण करने हेतु भी कहा। आबकारी उप निरीक्षक वीणा भंडारी और निवेदिता मिश्रा ने शॉप संबंधी जानकारी दी। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook