प्रयास विद्यालय प्रवेश : संशोधित चयन एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर अपलोड
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रयास आवासीय विद्यालयों में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु जारी वर्गवार मेरिट सूची एवं प्रतीक्षा सूची में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधित चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची अब विभागीय पोर्टल https://eklavya.cg.nic.in पर अपलोड कर दी गई है। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से अनुरोध है कि अद्यतन सूची पोर्टल से अवश्य देखें।
काउंसलिंग की तिथि एवं समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम यथावत रहेगा। जिले के पात्र एवं चयनित विद्यार्थियों से अपील की जाती है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर काउंसलिंग हेतु अनिवार्य दस्तावेजों सहित स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें। काउंसलिंग की तिथि, समय एवं स्थान की जानकारी भी वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है। विद्यार्थी काउंसलिंग फार्म डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर संबंधित दस्तावेजों — जैसे कि जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पिछली कक्षा की अंकसूची, पासपोर्ट साइज फोटो आदि के साथ प्रस्तुत करें।
Leave A Comment